scorecardresearch
 
Advertisement

8 से 13 जून के बीच सुशांत के अकाउंट से हुआ लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन

8 से 13 जून के बीच सुशांत के अकाउंट से हुआ लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत का नया वीडियो सामने आया है. सुशांत इस वीडियो में घर की छत पर कागज का जहाज उड़ाते दिख रहे हैं. सुशांत का यह वीडियो 20 अप्रैल का है. इसी बीच रविवार को सुशांत की मौत का राज खुल सकता है. CBI के साथ एम्स के डॉक्टरों की बैठक में विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर चर्चा होगी. सुशांत के बैंक अकाउंट की एक्सक्लूसिव डिटेल भी सामने आई है. 8 जून 2020 से लेकर 13 जून के बीच सुशांत के अकाउंट से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था. देखें वीडियो.

Aaj Tak has accessed Sushant Singh Rajput's bank account details, which show that the late actor settled all his dues before June 14. He was found dead at his Bandra apartment on June 14. watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement