scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की बैठक, Borders पर Police प्रशासन तैनात!

Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की बैठक, Borders पर Police प्रशासन तैनात!

किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक शुरू हो गई है. केंद्र सरकार की चिट्ठी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर किसान विचार कर रहे हैं. विचार संयुक्त मोर्चा में 40 किसान संगठनों शामिल हैं. अब तक कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं. किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है. दिल्ली के चारों ओर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसान आंदोलन पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा. लखनऊ में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लोगों के घर पहुंचे हैं और कृषि कानूनों के फायदे बताए. यूपी और उत्तराखंड से किसान आंदोलन में किसान पहुंच रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमा होना शुरू हो गया है. इस दौरान 300 से ज्यादा कार और ट्रॉलियां गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. प्रशासन और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Farmers block traffic heading from Delhi to Ghaziabad by putting barricades. The protesting farmers met on Friday to discuss the government's recent letter, inviting them for talks to resolve the deadlock between them over the three farm laws but no decision could be taken on it. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement