किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खास बातचीत में कहा कि किसानों को सरकार के प्रस्ताव पर फिर से विचार करना चाहिए. कानून रद्द करना विकल्प नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को अनुशासन के साथ किसान परेड निकालें. वहीं किसानों की टैक्टर परेड पर स्थिति साफ नहीं है. आज शाम पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. किसानों ने परेड के रूट की जानकारी दी है. सूत्रों के दावा है कि 5 जगहों से किसान मार्च निकलेगा. अंबाला से किसानों का जत्था दिल्ली के निकला है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर हैं. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
A farmer leader has said the protesting farmers don't need police permission for the tractor rally on Republic Day. Stay tuned for live updates on farmers' protest. Watch video.