कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की सभी सीमाओं को किसानों ने घेर लिया है. किसान शहादत दिवस मना रहे हैं. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि आंदोलन चलने तक राज्य के सभी टोल फ्री होंगे. किसानों की कमेटियां लगातार धरना देंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर कीर्तन दरबार में हिस्सा लेंगे. शर्तों के साथ किसान केंद्र सरकार से बातचीत को तैयार हो गए हैं. किसानों ने मुद्दों पर चर्चा के लिए चार शर्तें भी रखी हैं. तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर भी किसानों ने पूरी प्रक्रिया पूछी है. सूत्रों का दावा है कि 9 दिसंबर को भेजे गए प्रस्ताव पर सरकार चर्चा को आगे बढ़ाएगी. राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. देखें नॉनस्टॉप 100, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will visit protesting farmers at Singhu Border today at 6 pm. He will take part in Shahidi Week's 'Keertan Darbar 'at the protest site. Rahul Gandhi tweets a poem to target Centre over farmers’ stir. Watch video.