scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों से सिंघु बॉर्डर खाली करने की मांग, गाजीपुर सीमा पर फोर्स की तैनाती, देखें नॉनस्टॉप 100

किसानों से सिंघु बॉर्डर खाली करने की मांग, गाजीपुर सीमा पर फोर्स की तैनाती, देखें नॉनस्टॉप 100

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सिंघु बॉर्डर के स्थानीयों ने किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जवाब में किसानों की तरफ से भी नारेबाजी बात सामने आई है. इस दौरान आंदोलन स्थल पर हंगामे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी . वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर इस समय एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी तरह की तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर सरकार ने अर्धसैनिक बलों की और पीएसी 10 टुकड़िया तैनात कर दी है. देखें रिपोर्ट.

The situation at Singhu border become tensed after the protest from locals against farmers. During this, confrontation-like situation arose at the movement site. Apart from that 10 companies of paramilitary forces are deployed at Gazipur border so that the situation does not deteriorate again. Watch report

Advertisement
Advertisement