किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 35 दिनों से जारी है. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे से किसानों के साथ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बस में बैठकर किसान सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बातचीत से पहले किसानों ने केंद्र सरका को चिट्ठी भी लिखी है. किसानों की मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए. देखें Nonstop 100, श्वेता झा के साथ.
A delegation of farmers' leaders leaves the Singhu border to hold talks with the Centre over three farm laws. The Union Government will hold the sixth round of talks with the protesting farmers today. Watch Nonstop 100.