scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: जींद में आज होनी है महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल

Farmers' Protest: जींद में आज होनी है महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं मंगलवार को संसद में भी गतिरोध बरकरार रहा. मंगलवार को दिन में सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. पहले राज्यसभा और फिर बाद में लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस ने संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसे लेकर बुधवार को भी हंगामे के आसार हैं. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत बुधवार को हरियाणा के जींद में होने वाली महापंचायत में शामिल होने वाले हैं. इस दौरान हरियाणा के किसान और खाप मिलकर आगे आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

BKU leader Rakesh Tikait will attend a farmers’ mahapanchayat in Haryana’s Jind district on Wednesday to gather support for the agitation against the Centre’s new farm laws. Besides Tikait, several khap leaders will take part in it, he said. It will be a big gathering to muster support for the farmers’ agitation. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement