केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन अब एक नया मोड़ ले चुका है. किसान आंदोलन का नया केंद्र गाजीपुर बॉर्डर बना है. राकेश टिकैत की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ गई है. राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन का केंद्र सिंघु बॉर्ड है और वही रहेगा. किसानों ने 6 फरवरी को देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 घंटे तक चक्का जाम रहेगा. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त कर दिए गए हैं. पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सरहरद जैसी बाड़ लगाई है. हर तरफ से बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली में किसानों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. गाजीपुर बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. वॉटर कैनन भी मंगाए गए हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन की शुरूआत की है. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
Farmers’ protest sites at Delhi’s borders have turned into fortresses with police beefing up security and strengthening barricades. Iron rods have been hooked between two rows of cement barriers on a flank of the main highway at the Singhu border to further restrict the movement of protesters, agitating against the new farm laws. Watch video to know more.