scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws पर Farmers-केंद्र की बैठक, Tractor Rally पर SC का दखल से इनकार, देखें नॉनस्टॉप 100

Farm Laws पर Farmers-केंद्र की बैठक, Tractor Rally पर SC का दखल से इनकार, देखें नॉनस्टॉप 100

नए कृषि सुधार कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत का 10वां दौर आज है. दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक हो रही है. बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की. बैठक से पहले किसान नेता सत्यानाम सिंह पन्नू ने कहा कि बातचीत बेनतीजा रहने की उम्मीद है. सरकार यह बैठक दिखावे के लिए कर रही है. वहीं 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली. सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया. किसानों की ट्रैक्टर परेड के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. 26 जनवरी को लेकर कानून व्यवस्था का हवाला दिया. पुलिस और किसानों के बीच परेड को लेकर ट्रैक्टर परेज को लेकर चर्चा की गई. यूपी के 6 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने आप फंड रिलीज किया है. देखें नॉनस्टॉप 100.

Supreme Court asks Centre to withdraw its plea against proposed tractor rally by farmers on Republic Day. The court has said it will not pass any orders against the tractor rally and that Delhi Police has all powers to pass orders against the march. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement