कृषि कानून को वापस लेने की डिमांड पर किसान अड़े हुए हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार और किसानों की बातचीत का एक और दौर जारी है. ऐसे में किसानों की ओर से लिखित में सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा गया है, जिनपर वो किसी भी तरह लिखित में गारंटी चाहते हैं. कृषि कानूनों के साथ-वायु गुणवत्ता अध्यादेश और प्रस्तावित बिजली (संशोधन) बिल पर भी किसानों ने ऐतराज जताया है. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से भी किसान संगठन खफा हैं. उनका कहना है कि इससे कॉरपोरेट हावी होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Centre's talks with farmers begin in Delhi with Piyush Goyal and Narendra Tomar leading the talks on behalf of the government. The Centre is hopeful of a positive outcome, said Tomar ahead of the meeting. The government has made it clear the farm laws will not be withdrawn under any circumstances. The farmers have sent a detailed draft of their demands and issues with the farm laws to the Centre. Watch nonstop 100.