scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Protest: सरकार बना रही रणनीति, मंत्रियों संग अमित शाह के घर हुई बैठक

Farmer Protest: सरकार बना रही रणनीति, मंत्रियों संग अमित शाह के घर हुई बैठक

केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है. किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार किसानों के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. गृह मंत्री अमित शाह के घर हुई उच्च स्तरीय बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष योग ने अमित शाह को किसान आंदोलन के बारे में पूरी जानकारी दी, वहीं मंगलवार को हई बैठक के बारे में पूरी जानकारी दी. किसानों को मनाने की भरपूर कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. 3 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि एक आम सहमति बन सकेगी. एमएसपी पर मामला अब भी अटका हुआ है. किसान लिखित रूप से अपना ऐतराज केंद्र को बताएंगे. किसानों ने कहा है कि आंदोलन तेज होगा और प्रदर्शन जारी रहेगा. देखिए नॉनस्टॉप 100.

All eyes are on December 3 talks between the Centre and agitating farmer unions after the dialogue failed to end the standoff over the new farm laws on Tuesday. Thousands of farmers, meanwhile, have assembled at Delhi's borders in Singhu, Tikri and Gazipur to take part in protests against the new farm laws. Watch Video.

Advertisement
Advertisement