scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आज फिर बातचीत

Farmers' Protest: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आज फिर बातचीत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आंदोलन के 58वें दिन आंदोलनरत किसान संगठनों ने सरकार की अस्थायी तौर पर कानून को स्थगित किए जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा की आज गुरुवार को हुई आम सभा में सरकार द्वारा बुधवार को रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया. बैठक में तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और किसानों के खातिर सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की मांग फिर से की गई. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Protesting farmer unions on Thursday rejected the government's proposal to suspend the three agriculture laws for 18 months and insisted that they won't settle for anything but the repeal of the legislations. The farmers also rejected another proposal to set up a joint committee to resolve the deadlock over the new laws. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement