scorecardresearch
 
Advertisement

26 जनवरी को Tractor Rally पर अड़े Farmers, आउटर रिंग रोड पर होगी परेड

26 जनवरी को Tractor Rally पर अड़े Farmers, आउटर रिंग रोड पर होगी परेड

कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़ गए हैं. किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेताओं का कहना है कि यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगा. ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुल 50 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी. मोर्चे के नेताओं की तरफ से कहा गया कि,परेड आउटर रिंग रोड पर होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Protesting farmers and their leaders have said that they will take out a massive tractor rally on Republic Day (January 26) on the Outer Ring Road in Delhi, in protest against the three contentious farm laws.Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement