scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कश्मीरी पंडितों पर फारूक अब्दुल्ला का बयान, यूक्रेन पर रूसी कहर जारी

नॉनस्टॉप 100: कश्मीरी पंडितों पर फारूक अब्दुल्ला का बयान, यूक्रेन पर रूसी कहर जारी

फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद देश में कश्मीर पंडितों के लिए इंसाफ को लेकर नई जंग छिड़ी है. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने पहली बार कश्मीरी पंडितों पर आजतक को बयान दिया. कश्मीरी पंडितों के पलायन के वक्त जम्मू कश्मीर के सीएम फारूक अब्दुल्ला ही थे. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा भी दिल रो रहा, हर कश्मीरी चाहता है कश्मीरी पंडित वापस लौटें. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 1990 में जो हुआ वो एक साजिश थी, कमीशन बैठाकर इसकी जांच हो, मैं जिम्मेदार पाया जाऊं तो मुझे फांसी दे दें. यूक्रेन में 27 दिनों के बाद भी रूस का कहर जारी है. धमाकों के कई शहर तबाह हो गए हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.

After the film 'Kashmir Files' was released a new controversy has started on the Kashmiri Pandit exodus. Former CM Farooq Abdullah has talked about this issue in an exclusive interview with AajTak. Even after 27 days, Russia is wreaking havoc in Ukrainian cities. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement