Russia-Ukraine War: यूक्रेन के शहर मरियोपोल में भरी तबाही के निशान देखने को मिल रहे हैं. पूरे शहर में बीएस सन्नाटा पसरा दिख रहा है. इस बीच रूसी फौज खारकीव को भी नहीं बख्श रही है. पहले से खंडहर शहर पर रूस की ताबड़तोड़ बमबारी जारी है। खारकीव में धमाकों के बीच गैस लाइन में आग लग गयी. इस बीच दूर तक आग की ऊंची लपटें दिखाई दीं हैं. इस वीडियो में देखें कि कैसे रूस ने पूरे यूक्रेन में तबाही मची हुई है.
According to Ukraine's defense ministry, 15 Ukrainian airports have been destroyed in Russian attacks since the invasion began. Meanwhile Russian Troops continues firing shells over Mariupol. Watch this video To know more.