scorecardresearch
 
Advertisement

NonStop: Kabul एयरपोर्ट पर फायरिंग, एक Afghan सैनिक की मौत, 3 घायल

NonStop: Kabul एयरपोर्ट पर फायरिंग, एक Afghan सैनिक की मौत, 3 घायल

तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालात बदतर हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की जिसमें 1 अफगान सैनिक की मौत हो गई और 3 सैनिक घायल हुए हैं. अफगानिस्तान से 104 और लोगों को भारत लाया गया है. भारतीय वायुसेना का विमान दोहा के हम्माद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचा है. दोहा से आए एक विमान से 30 लोग दिल्ली पहुंचे हैं. बीती रात 1 बजकर 55 मिनट पर एक विमान पहुंचा, जबकि एयर इंडिया के विमान से भी एक यात्री अफगानिस्तान से भारत आया है. अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचने वालों का एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट हो रहा है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही घर जाने की छूट दी जा रही है. वहीं बच्चों को एयरपोर्ट पर पोलियो ड्रॉप दी जा रही है. देखिए नॉनस्टॉप 100.

A firefight erupted at Kabul airport on Monday when Afghan guards exchanged fire with unidentified gunmen and one guard was killed during the clash, which involved U.S. and German soldiers, Germany's military said. Thousands of Afghans and foreigners have been thronging the airport for days, hoping to catch a flight out after Taliban terrorists captured Kabul on August 15. Watch this episode of Non-Stop 100.

Advertisement
Advertisement