scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टाॅप 100: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग, 14 बच्चों की मौत, कृष्ण जन्मभूमि केस में सुनवाई आज

नाॅनस्टाॅप 100: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग, 14 बच्चों की मौत, कृष्ण जन्मभूमि केस में सुनवाई आज

टेक्सास में स्कूल में फायरिंग हुई है जिसमें 14 बच्चों और एक टीचर की मौत हो गई है. रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हथियारबंद शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गवर्नर ग्रैग एबॉट ने 15 मौतों की पुष्टि की है. फायरिंग की वजह साफ नहीं है, घटना के बाद स्कूल के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराते दिखे. पुलिस की कई टीमें स्कूल में पहुंची. घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि केस में आज सुनवाई होगी, सिविल जज सुनवाई करेंगे. 1968 के समझौते को कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसी समझौते में जिक्र था कि मस्जिद बनी रहेगी. हिंदू पक्ष की मांग है कि जन्मभूमि से मस्जिद हटाई जाए. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

There has been a firing incident in Rob Elementary School, Texas in which 14 children and a teacher have died. Governor Greg Abbott has confirmed 15 deaths. A hearing in the Mathura Shri Krishna Janmabhoomi case will be held today. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement