देश के पश्चिमी हिस्से में बाढ़ और बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 172 लोगों ने जान गंवाई है. देश के एक बड़े हिस्से बारिश और बाढ़ की मार जारी है. चार राज्य इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड और महाराष्ट्र के नासिक से भी भारी बारिश की तस्वीर आ रही है. बारिश की वजह से त्रयंबकेश्वर ताल्लूका में पानी भर गया है.
Gujarat Rains: In the western part of the country, there has been an outcry due to floods and rains. So far 172 people have lost their lives in Gujarat and Maharashtra. A large part of the country continues to be hit by rain and flood. Watch this video to know more.