scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में बाढ़ का संकट, पिछले 24 घंटे में 6 की गई जान, देखें नॉनस्टॉप 100

गुजरात में बाढ़ का संकट, पिछले 24 घंटे में 6 की गई जान, देखें नॉनस्टॉप 100

गुजरात में बाढ़ का संकट लगातार गहराता जा रहा है, मरने वालों का आंकड़ा 69 हो गया है, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान चली गई. राजकोट में लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर समंदर जैसे हालात हो गए हैं, लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. कच्छ में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है, 4 घंटे में 5 इंच से ज्यादा जल जमाव हो गया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करेंगे, नर्मदा, नवसारी, और छोटा उदेपुर इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सूरत के उमरपाड़ा में सबसे अधिक बारिश के चलते आफत आ गई, कई घरों को खाली कराया गया. देखें नॉनस्टॉप 100.

In Gujarat, the flood crisis is worsening, the death toll has reached 69, and 6 people died in the last 24 hours. Gujarat CM Bhupendra Patel will visit the flood-affected areas, and conduct an aerial survey of the Narmada, Navsari, and Chhota Udepur areas. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement