scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पूर्व राष्ट्रपति Hamid Karzai की अपील- घरों के अंदर ही रहे अफगानी

नॉनस्टॉप 100: पूर्व राष्ट्रपति Hamid Karzai की अपील- घरों के अंदर ही रहे अफगानी

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई एक वीडियो जारी कर संदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उधर तालिबान ने काबुल में सरकारी इमारतों से राष्ट्रीय ध्वज हटा कर अपना झंडा फहरा दिया है. वहीं तालिबान प्रवक्ता जाबिहुल्लाह मुजाहिद ने आज तक से कहा तालिबान अफगानिस्तान में चाहता है शांति, उससे डरने की जरूरत नहीं है. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगा. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Former Afghan President Hamid Karzai has given a message by releasing a video. During this, he has appealed to the people to stay in their homes. On the other hand, the Taliban have hoisted their flag by removing the national flag from government buildings in Kabul. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement