अफगानिस्तान के मुद्दे पर जी-7 देशों की आज वर्चुअल मीटिंग होनी है. अमेरिकी सेना के वापसी के 31 अगस्त की डेडलाइन पर कई देशों को आपत्ति है. बैठक से पहले जर्मनी के विदेशमंत्री मंत्री ने बयान दिया है कि अफगानिस्तान छोड़ने 31 अगस्त की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाए. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने अफगानिस्तान मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान बिगड़ते हालात पर चर्चा होगी. वहीं अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भारत सरकार ने चिंता जताई है. पीएम मोदी ने 26 अगस्त को इस मुद्दे पर बुलाई सर्वदलीय बैठक भी बुलाया है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
A virtual meeting of G-7 is to be held today on the issue of Afghanistan. Apart from this, the United Nations Human Rights Council has called a special session on the Afghanistan issue. Also, the Indian government has expressed concern over the latest situation in Afghanistan. PM Modi has also called an all-party meeting called on this issue on 26 August. Watch this video for more news.