गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कैफियत एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी. दो बोगियों के बीच कपलिंग खुलने से हुआ हादसा, 45 मिनट बाद कपलिंग जोड़कर रवाना हुई ट्रेन. वहीं, गाजियाबाद में पुलिस ने बुलेट में पटाखे जैसी आवाज वाला साइलेंसर लगाने पर बाइक सीज की. युवक को किया गिरफ्तार. दिल्ली-एनसीआर की जुर्म से जुड़ीं ऐसी ही अन्य अहम और लेटेस्ट खबरों के लिए देखते रहिए क्राइम 360.