बेटी को शैतानों ने मार डाला और पूरा परिवार उजड़ गया, अब परिवार का हर आदमी किश्तों में मर रहा है. परिवार वालों में गम भी है और गुस्सा भी है. पुलिस कह रही है कि लड़की का यौन शोषण नहीं हुआ है और परिवार आरोप लगा रहा है कि उनकी बेटी के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई है. पुलिस की जांच पर भी परिवार सवाल उठा रहा है,
A young woman, who was returning home during the wee hours of Sunday, was killed after her scooty was hit by a car and her body was dragged for around four kilometers. Watch this video to know what police has stated.