scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat के Chief Minister Vijay Rupani Corona Positive, देखें Nonstop 100

Gujarat के Chief Minister Vijay Rupani Corona Positive, देखें Nonstop 100

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कल एक कार्यक्रम के मंच पर सीएम विजय रुपाणी को चक्कर आ गया था और वह बेहोश होकर गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पाल की ओर से जारी मेडिकल बुलिटेन के मुताबिक, सीएम रुपाणी की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए. कहा जा रहा था कि शायद उनका बीपी लो हो गया हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Gujarat chief minister Vijay Rupani, who fainted Sunday evening during an election rally in Vadodara, has tested positive for Covid-19 with mild symptoms, an official health bulletin said. Rupani, 64, fainted at a public meeting in Vadodara’s Nizampura area on Sunday evening while delivering a speech. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement