गुजरात में आसमानी आफत का कोहराम, भारी बारिश से सौराष्ट्र में 3 लोगों की मौत. जामनगर में बारिश ने किया बेहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की पांच टीम. जामनगर में राहत और बचाव कामों में वायु सेना ने भी कसी कमर, छत पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेसक्यू. भारी बारिश से ओवरफ्लो हुए जामनगर के 18 डैम, सैंकड़ों गांवों मे घुसा बारिश का पानी. राजकोट में भी भारी बारिश से बिगडे हालात, पानी में डूब गए ज्यादातर इलाके. राजकोट में भारी बारिश ने बढाई लोगों की मुश्किल, बीच सड़क बहने लगी कार. राजकोट में बारिश से सड़कों को नुकसान, घरों में भर गया पानी.
Authorities in Rajkot in Gujarat on Monday sought help from the Indian Air Force and Navy as heavy rains through the day inundated large parts of the district, leading to the death of three person. Watch top headlines.