scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: आज आखिरी दिन, 17 मई को कोर्ट में दाखिल होगी रिपोर्ट, देखें 100 बड़ी खबरें

Gyanvapi Survey: आज आखिरी दिन, 17 मई को कोर्ट में दाखिल होगी रिपोर्ट, देखें 100 बड़ी खबरें

लगातार तीसरे दिन आज बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे होगा. 17 मई यानि कल कोर्ट कमिश्नर अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौंपेंगे, लिहाजा उम्मीद है कि आज सर्वे का काम पूरा हो जाएगा क्योंकि दावा किया जा रहा है कि सर्वे का 80 फीसदी काम हो चुका है. इससे पहले सर्वे के दूसरे दिन कल मुस्लिम पक्ष ने चौथा ताला खोला. चौथा ताला जिस दरवाजे पर लगा था... वो ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पश्चिमी दीवार है. ये साढ़े तीन फीट का दरवाजा है, जिसके जरिए गुंबद तक जाया जा सकता है. इसी दरवाजे से जाकर टीम ने गुंबद की वीडियोग्राफी की. पश्चिमी दीवार के सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो गया. टीम ने उस कमरे का भी सर्वे किया, जिसमें मलबा भरा हुआ था. कोर्ट की तरह से सुबह आठ बजे से दिन के 12 बजे तक ही सर्वे की इजाजत मिली है लेकिन सर्वे टीम कल करीब डेढ़ बजे बाहर निकली.

Today there will be a survey of Gyanvapi Masjid of Banaras. On May 17 i.e. tomorrow, the court commissioner will submit the report of the survey in the court, so it is expected that today the survey work will be completed because it is being claimed that 80 percent of the survey work has been done.

Advertisement
Advertisement