टी-20 वर्ल्ड कप से लौटते ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बुरे फंस गए. एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या की कस्टम विभाग ने जांच की, इस दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां मिली हैं. जब हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. हार्दिक पंड्या के पास इन घड़ियों से जुड़ा कोई बिल भी नहीं था. इसके बाद हार्दिक से कस्टम विभाग ने घड़ियां ले लीं. इनको अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. घड़ियों की कीमत 5 करोड़ आंकी जा रही है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
The customs officials found Hardik Pandya in possession of two luxury watches worth Rs 5 crores after the all-rounder arrived in India from UAE, where ICC T20 World Cup 2021 took place. Watch the video for more information.