हाथरस केस के आरोपियों ने जेल से एसपी को लिखी चिट्ठी. कहा झूठे आरोप में फंसाया गया. आरोपियों ने कहा, पीड़िता के साथ नहीं किया गलत काम, ना ही की कोई मारपीट. आरोपी संदीप का चिट्ठी में खुलासा, कहा पीड़िता से थी उसकी दोस्ती, फोन पर कभी कभार हो जाती थी बात. संदीप ने चिट्ठी में माना, पीड़िता के परिवार को उसकी दोस्ती नहीं थी पसंद. घटना के दिन भी पीड़िता से खेत में हुई थी मुलाकात, मां और भाई ने जताया था ऐतराज. देखें नॉनस्टॉप 100.
The 4 accused in the Hathras alleged rape case have claimed in a letter that the Dalit victim was in touch with the prime accused Sandeep Singh and that her family didn't like the friendship. On Sept 14, he met the girl and later heard that she was beaten up by her family.