scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: CBI की जांच तेज, पीड़िता के भाई-पिता से पूछताछ, देखें शतक

हाथरस केस: CBI की जांच तेज, पीड़िता के भाई-पिता से पूछताछ, देखें शतक

हाथरस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने तफ्तीश तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने दूसरे दिन भी घरवालों के बयान दर्ज किए हैं. पीड़िता के दोनों भाइयों और पिता से सीबीआई ने कैंप ऑफिस में करीब साढ़े छह घंटे तक सवाल-जवाब तलब किया. जांच एजेंसी की टीम पीड़िता की महिला रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी. पीड़िता की मां और भाभी से जांच एजेंसी घर में ही पूछताछ करेगी. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस पर जवाबी हलफनामा दायर किया है, साथ ही पीड़िता के घरवालों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी है. देखें नॉनस्टॉप 100.

The Central Bureau of Investigation team probing the Hathras case on Wednesday grilled the victim's father and two brothers for over six hours. The central probe agency, which has taken over the case of the 19-year-old Dalit woman who died after being allegedly raped in UP's Hathras, had earlier quizzed the victim's elder brother for 'inconsistencies' in his testimony. Watch Shatak.

Advertisement
Advertisement