हाथरस में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के नाम पर आज जमकर हंगामा बरपा. आरएलडी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस का आरोप है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. पुलिस दल पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे एसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पीटा. जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि सीएम योगी की पुलिस ने ज्यादती की. उन्होंने कहा कि सीएम को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. देखिए नॉनस्टॉप 100.