उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से पहाड़ दरकते दिखे. जोशीमठ में एक कार सवार बाल-बाल बचा. वहीं चमोली में भूस्खलन की वजह से सड़क पर बोल्डर आ गए. बदरीनाथ जाने वाला हाईवे पूरी तरह ठप हो गया है. वहीं उत्तराखंड के देहरादून में जोरदार बारिश हुई. बरसात के पानी में एक कार तिनके की तरह बह गई. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते ऋषिकेश में सोग नदी उफान पर है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल इलाके में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. देखें 100 खबरें.
Heavy rains lashed parts of Uttarakhand. Intermittent rains in Uttarakhand caused landslips that blocked around 100 roads, including national highways leading to the famous Himalayan temples of Kedarnath and Badrinath. Watch this video for more and other important news updates.