scorecardresearch
 
Advertisement

हिजाब मामले को लेकर मालेगांव में प्रदर्शन, लगातार बढ़ रहा विवाद|Nonstop 100

हिजाब मामले को लेकर मालेगांव में प्रदर्शन, लगातार बढ़ रहा विवाद|Nonstop 100

स्कूलों कॉलेज में हिजाब को लेकर हो रहे बवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई पर हमारी नजर है, वक्त आने पर सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि म सभी नागरिकों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए बैठे हैं, समुचित वक्त पर हम सुनेंगे. वहीं, हिजाब पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. हिजाब मामले को लेकर मालेगांव में पुलिस की इजाजत के बिना बड़ी तादद में लोगों ने प्रदर्शन किया. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Thousands of people including females gathered in Malegaon of Nashik district in Maharashtra on Thursday for a pro-Hijab rally. Meanwhile, the Supreme Court today rejected an urgent hearing on a petition linked to the hijab row raging in Karnataka. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement