कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की वर्किंग कमेटी 23 जून को तय करेगी कि किसके हाथों में पार्टी की कमान होनी चाहिए. कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महामारी में सरकार ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. वहीं पश्चिम बंगाल में 43 मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली. 3 विधायक वर्चुअल तौर पर शामिल हुए. वहीं पश्चिम बंगाल में विभागों का भी बंटवारा हो गया है. गृह विभाग ममता बनर्जी ने अपने पास ही रखा है. हिमंता बिस्वा सरमा ने असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने शपथ दिलाई. देखें नॉनस्टॉप 100.
Forty-three legislators of the third cabinet of the Mamata Banerjee-led government were sworn in as ministers during a low-key ceremony at the Raj Bhavan in Kolkata on Monday. Himanta Biswa Sarma was on Monday sworn-in as the 15th Chief Minister of Assam by Governor Jagadish Mukhi. Watch this episode of Nonstop 100.