scorecardresearch
 
Advertisement

नमाज के जवाब में हिंदू महासभा का ऐलान, लुलु मॉल में करेंगे सुंदरकांड का पाठ

नमाज के जवाब में हिंदू महासभा का ऐलान, लुलु मॉल में करेंगे सुंदरकांड का पाठ

लखनऊ के लुलु म़ॉल में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा बरपा है. आज हिन्दू महासभा ने म़ॉल में सुंदर कांड का पाठ करने का एलान किया है. सुंदर कांड पाठ का एलान करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर से चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. खुद एडीसीपी आवास पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी लुलु मॉल के जीएम को लेकर भी चतुर्वेदी के घर गए हैं. गौरतलब है कि लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है. यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.

A controversy broke out after a video purportedly showing a group of people offering namaz at LuLu Mall in Lucknow surfaced on social media on Thursday.

Advertisement
Advertisement