scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: LJP में बगावत को लेकर बोले Chirag Paswan- शेर का बेटा हूं

नॉनस्टॉप: LJP में बगावत को लेकर बोले Chirag Paswan- शेर का बेटा हूं

लोक जनशक्ति पार्टी में घमासान तेज हो गया है. चिराग पासवान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चाचा पशुपति पर निशाना साधा, चिराग ने कहा कि पशुपति पारस मुझे संसदीय दल के नेता पद से नहीं हटा सकते है. इसको लेकर चिराग पासवान ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया और कहा कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, शेर का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि जेडीयू की बांटने की पुरानी आदत रही है. पहले भी दलित-महादलित को बांटा है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Chirag Paswan, fighting for survival after a coup in the Lok Janshakti Party (LJP) led by his uncle, today held a press conference over the ongoing crisis in the party. Chirag said that we may have to fight a long legal battle on how the rebel group elected someone as its chairman. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement