पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. जाधव को जासूस करार देकर पाकिस्तान की एक फौजी कोर्ट ने बीते 4 अप्रैल को फांसी की सजा सुनाई है.अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस मामले में दखल देते हुए पाकिस्तान को फौरन निर्देश जारी कर दिए हैं. भारत की अपील के बाद नीदरलैंड्स के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने 9 मई की रात को पाकिस्तान की फौजी अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है.