scorecardresearch
 
Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले दो दिन Delhi भारी बारिश की संभावना, देखें नॉनस्टॉप 100

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले दो दिन Delhi भारी बारिश की संभावना, देखें नॉनस्टॉप 100

भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला है. इस बीच नोएडा और गुरूग्राम को भी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति का सामना करना पड़ा. जिसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. दिल्लीवासी हर साल उम्मीद लगाते हैं कि उन्हें इस परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, लेकिन कई सरकारें आईं और गई, स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर दिया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Waterlogging erupts in several parts of Delhi after heavy rains. Meanwhile, Noida and Gurugram also faced a water logging situation after the rains, Every year Delhiites hope that they will get rid of these troubles, but problems get doubles. At the same time, the Meteorological Department issued a yellow alert in the capital. The Meteorological Department has expressed the possibility that heavy rains in next two days. Watch video.

Advertisement
Advertisement