देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 हजार नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से एक दिन में 630 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल 1 लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर कार में अकेले भी हैं, तो भी मास्क लगाना अनिवार्य है. दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 2000 का जुर्माना है. वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के 1080 नए केस सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 4,900 के पार है. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
India recorded the highest single-day spike of 1,15,736 Covid-19 cases, taking the overall tally to 1,28,01,785, according to Union Health Ministry data updated on Wednesday. The country reported 630 Covid deaths in 24 hours. Tripura Chief Minister Biplab Deb also Tests Covid Positive. Nearly 55,000 cases were detected in Maharashtra, while Chhattisgarh scaled a new peak of 9,921 cases. Karnataka, Uttar Pradesh and Delhi reported more than 5,000 cases each. Watch this episode of Nonstop 100.