LAC पर लगातार तीसरे दिन चीन की गुस्ताखी को करारा जवाब- चुमार में घुसपैठ की कोशिश. हिंदुस्तानी जवानों को देख भागी चीनी सेना. LAC पर जारी है चीन की साजिश, बीती रात चीन के जवानों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय जवानों ने पीछे खदेड़ा. काला टॉप और हैलमेंट टॉप इलाके में चीनी फौज ने की घुसपैठ की कोशिश, अंधेरे का फायदा उठाकर आगे बढ़ रहे थे PLA के जवान. चीन ने काला टॉप पर जासूसी के लिए लगाए थे कैमरे, भारतीय सेना ने नष्ट किया कैमरे और सर्विलांस सिस्टम. LAC के हालात को लेकर रक्षामंत्री की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग, विदेश मंत्री, NSA, सीडीएस और सेना के अफसर रहे मौजूद. देखें नॉनस्टॉप 100.
While a Brigade Commander-level meeting to ease tensions along the LAC ended in a stalemate, Indian security forces on Tuesday foiled an attempt by the Chinese Army to transgress into Indian areas in the general area of Chumar, a border patrol facility located in Kaala Top area in south-eastern Ladakh. This was the third attempt by the Chinese troops in last three days to transgress into the Indian side.