लंदन से आ रहे विमान में भारतीय मूल के यात्री ने हंगामा कर दिया. यात्रियों ने उस पर हंगामे का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, यात्री का नाम रत्नाकर करुणाकान्त द्विवेदी है. सीनियर क्रू मेंबर शिल्पा मिश्रा ने उसकी एफआईआर दर्ज कराई. टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था रत्नाकर द्विवेदी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Indian origin passenger from London who was travelling to Mumbai got booked for smoking in flight's washroom. He was alleged of creating ruckus in the flight and misbehaving with the cabin crew. Watch Nonstop 100.