INX केस में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है, और वह इससे बचने की जुगत में हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, और अब जेल या बेल की गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है, जहां आज यानी बुधवार को सुनवाई होनी है. इस बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमें चिदंबरम के घर पहुंचीं, लेकिन वह वहां नहीं मिले. दोनों टीमें उनके घर से वापस लौट गईं. वीडियो देखें.
Former Union Finance Minister and senior Congress leader P Chidambaram may be arrested in INX case. To avoid arrest, Chidambaram gave an anticipatory bail petition in the Delhi High Court, which was rejected by the court. Now, Chidambaram has turned to the Supreme Court. The court will hear his petition at 10.30 am today. Watch the video.