जेरूसलम के अल अक्सा मस्जिद में इजराइली सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. मस्जिद में घुसकर बलप्रयोग किया. कार्रवाई के दौरान इजराइली सुरक्षाबलों की नमाजियों से हाथापाई हुई, कई लोग हिरासत में लिए गए. सुबह की नमाज के वक्त इजराइली सुरक्षाबल मस्जिद में घुसे. हिंसा की जांच के लिए कार्रवाई हो रही है. इजराइली कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. फिलीस्तीनी नागरिकों ने इसका विरोध किया है. ताजा हिंसा की घटना के बाद इजराइल ने आज सुबह से जांच तेज कर दी है. पत्थरबाजी और ग्रेनेड फेंकने के कई वीडियो वायरल हुए थे. यूक्रेन जंग में कामयाबी नहीं मिलने से बौखलाए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 20 फौजी जनरलों को गिरफ्तार करवाया. देखें नॉनस्टॉप 100.
Israeli security forces have taken major action in Jerusalem's Al Aqsa Mosque. The security forces entered the mosque and used force. They clashed with the worshipers. More than 100 people have been injured in the Israeli action. Palestinian citizens have protested against this. Watch Nonstop 100.