जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल प्रदेश के नए सीएम. शिमला में हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को चुना गया विधायक दल का नेता. बतौर सीएम उम्मीदवार चुनाव हार चुके प्रेम कुमार धूमल ने सीएम पद के लिए जयराम ठाकुर के नाम का किया प्रस्ताव, विधायकों ने लगाई मुहर. सीएम के लिए जयराम ठाकुर के नाम का एलान होते ही खुशी से झूमें समर्थक. जमकर की नारेबाजी. इस बार मंडी की सिराज सीट से विधायक चुने गए हैं जयराम ठाकुर, 5 बार विधायक रहने के साथ एक बार कैबिनेट मंत्री और हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.