जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में डबल धमाके की एनएसजी और एनआईए ने शुरू की जांच, चप्पे चप्पे से सबूतों की तलाशी. शुरूआती जांच के मुताबिक 2 ड्रोन में IED भरकर किया गया धमाका, सतवारी पुलिस स्टेशन में UAPA के तहत केस दर्ज. डबल धमाके में ड्रोन के सबूत की तलाश जारी, डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा - ये आतंकी हमला. पाक आतंकी संगठनों का चीन से ड्रोन खरीदने का शक - सूत्रों के मुताबिक पाक सेना ने IED के इस्तेमाल की दी थी ट्रेनिंग. सूत्रों के मुताबिक 25 किमी तक उड़ान भर सकता है चीनी ड्रोन. देखें नॉनस्टॉप 100.
NSG and NIA started an investigation of double-blast in Jammu Air Force Station. According to a preliminary investigation, two drones filled with IED were used for the explosion. The case has been registered under UAPA at Satwari police station. DGP Dilbag Singh said - this is a terrorist attack. Watch Nonstop 100.