नॉनस्टॉप 100 में बड़ी खबरों में देखिए, पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के बाद कई आतंकियों की घेराबंदी की गई है. पिंगलीना इलाके में रात 12 बजे से जारी इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इसमें भारतीय सेना के एक मेजर समेत कुछ जवान घायल भी हुए हैं. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की है खबर है. जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल और जम्मू कश्मीर एसओजी ने घेराबंदी की है.
Encounter is continues between security forces and militants in Pulwama. Forces sieges some of terrorists in Pinglani area. The firing started from midnight and firing is going on from both sides. Some jawans including a Major of the Indian Army were injured in this. There was news of two or three terrorists being hidden in the area. After which the national rifle and Jammu Kashmir SOG have siege the area.