केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौर पर हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाह के दौरे से पहले पुलवामा में आतंकी हमला हुआ जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया, हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है. वायुसेना को आज स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिलेगा. राजनाथ सिंह वायुसेना को ये खास हेलीकॉप्टर देंगे. ये हेलीकॉप्टर ऊंचाई वाले इलाके में भारत का रक्षा घेरा मजबूत करेगा. देखें नॉनस्टॉप 100.
Home Minister Amit Shah is on a three-day visit to Jammu and Kashmir from today. But before Shah's visit, there was a terrorist attack in Pulwama in which a soldier was martyred. Air Force will get indigenous Light Combat Helicopter today. Watch Nonstop 100.