scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: जम्मू कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड हमला, 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी

नॉनस्टॉप: जम्मू कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड हमला, 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी

जम्मू कश्मीर के बारामूला के पलहालन पट्टन में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ये हमला सीआरपीएफ पार्टी पर किया.आजतक से बातचीत में सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने बुधवार को बारामूला के पलहालन चौक सीआरपीएफ पार्टी पर ये हमला किया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. देखिए नॉनस्टॉप का ये एपिसोड.

Two Central Reserve Police Force (CRPF) jawans and four civilians were injured as terrorists hurled a grenade at security forces in the Baramulla district of Jammu and Kashmir. According to Jammu and Kashmir Police, terrorists had lobbed the grenade at a CRPF Naka party. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement