scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: शहर-शहर हिंसक झड़प का कहर, जोधपुर-संभल में तनाव की स्थिति

Top 100 News: शहर-शहर हिंसक झड़प का कहर, जोधपुर-संभल में तनाव की स्थिति

जोधपुर में रात को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. आज सुबह भी वहां जमकर पथराव हुआ है. भीड़ ने पुलिसवालों पर पत्थर चलाए हैं, जिसमें कुछ पुलिसवाले जख्मी बताए जा रहे हैं. जोधपुर के बाद यूपी के संभल से भी झड़प की खबरें आईं. ईद की नमाज के बाद संभल में दो गुटों में ऐसी झडप हुई कि गोलियां चल गई. फायरिंग और लाठीचार्ज में 3 लोग जख्मी हो गए. जमीन के पुराने विवाद पर आज दो गुट आमने सामने आ गए. यूपी के सम्भल में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही समुदाय के दो गुटों में यह झड़प हुई. देखें 100 खबरें

The violence that started at night in Jodhpur is not taking its name to stop. There has been a lot of stone pelting there this morning as well. After Jodhpur, there were reports of clashes from Sambhal in UP as well. After the Eid prayers, there was such a scuffle between two groups in Sambhal that bullets were fired.

Advertisement
Advertisement