बॉलीवुड में नए साल का पहला दिन बेहद दुखद साबित हुआ. लंबे वक्त से बीमार चल रहे मशहूर अभिनेता कादर खान का कनाडा में निधन हो गया. उनके बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'मेरे पिता अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के कारण कनाडा के समय के अनुसार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे उनका निधन हो गया. वह दोपहर में कोमा में चले गए थे. वह 16-17 सप्ताह तक अस्पताल में थे." इस वीडियो में देखें देश-दुनिया की ऐसी ही खबरें.
Veteran actor Kader Khan passed away in Canada after prolonged illness on Tuesday. He was 81 years old. In other news, The National Investigation Agency (NIA) on Tuesday conducted raids at five locations in Amroha in connection with the IS module case of last week. Watch the latest news from all across the world in just few minutes in Non Stop 100.