कानपुर शूटआउट पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आज के पूरे घटनाक्रम की दी जानकारी. एडीजी प्रशांत कुमार ने कानपुर घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी. कहा हमला करने वाले पछताएंगे. प्रशांत कुमार ने कहा कि आज हमीरपुर में विकास दुबे का करीबी मारा गया. अमर दुबे के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. कानपुर से आज 25 हजार का इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी भी पकड़ा गया. देखें वीडियो.
Kanpur gangster Vikas Dubey close aide Amar Dubey was killed in an encounter in the Hamirpur district of Uttar Pradesh on Wednesday morning. A history-sheeter, Amar Dubey was a wanted criminal carrying a reward of Rs 25,000. Amar Dubey was one of the accused in the recent ambush in Kanpur killing eight police personnel. Watch here all news updates.